हरिद्वार
विश्व पर्यावरण दिवस पर संस्कार भारती ने किया पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण की दिलाई शपथ
हरिद्वार। विश्व पर्यावरण दिवस 2025 तथा गंगा दशहरे के पावन अवसर पर संस्कार भारती (महानगर इकाई, हरिद्वार) ने पर्यावरण संरक्षण एवं सांस्कृतिक चेतना के उद्देश्य से एक विशेष वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। महिला महाविद्यालय और एम.सी.एस. कॉलेज परिसर में फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का रोपण कर संस्था ने पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्कार भारती के संरक्षक जगदीश लाल पाहवा और भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने किया। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा, “वृक्ष हमें ऑक्सीजन देने के साथ-साथ संस्कृति और स्वास्थ्य के पोषक भी हैं। हमें हर अवसर पर प्रकृति के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करनी चाहिए।”

महिला महाविद्यालय की वाणिज्य विभाग प्रमुख डा. मीनाक्षी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को प्रकृति के साथ सामंजस्य बनाए रखने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंतर्गत सभी उपस्थित प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। संस्कार भारती हरिद्वार के सचिव संतोष साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण था, बल्कि भावी पीढ़ी में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जागरूकता भी विकसित करना था। उन्होंने विश्वास जताया कि यह पहल समाज में हरित चेतना को बढ़ावा देगी।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए वरिष्ठ समाजसेवी व उद्योगपति जगदीश लाल पाहवा ने प्रत्येक व्यक्ति से वर्ष के विशेष दिवसों पर एक पौधा लगाने की अपील की। उन्होंने प्लास्टिक एवं पॉलिथीन का न्यूनतम उपयोग करने का संदेश भी दिया।
सामाजिक कार्यकर्ता संदीप जोशी ने प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने के लिए अपनी पहल साझा की, जबकि भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रोहन सहगल ने युवाओं से पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी की अपील की।
कार्यक्रम में ट्री ट्रस्ट ऑफ इंडिया के जिला संयोजक प्रमोद शर्मा, प्रांतीय सचिव राकेश मालवीय, वरिष्ठ साहित्यकार अरुण पाठक, महेश चंद्र काला, सुनीता टोंक, और अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार साझा किए। संयोजिका डा. श्वेता शरण और मीनाक्षी चावला ने सचिव संतोष साहू के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
इस अवसर पर संस्कार भारती के कोषाध्यक्ष कमल सैनी, सह-कोषाध्यक्ष सुनील सैनी, पी.एल. हंस, नीता नय्यर, ज्योति भट्ट, आशा साहनी, मनीषा सिंह, सुनीत अरोड़ा, डा. अशोक शास्त्री, डा. गीता जोशी, डा. प्रीति अत्रे, डा. अनुराधा पांडे, डा. मानसी हंस, डा. सपना रानी, सीनियर कॉर्डिनेटर रितु आदि सहित कई गणमान्य नागरिक, शिक्षक, प्रोफेसर, छात्र-छात्राएं और पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।
अंत में महानगर इकाई मंत्री संतोष साहू ने सभी अतिथियों और सहभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
