हल्द्वानी
हल्द्वानी डहरिया स्थित संत रामपाल आश्रम सील, अवैध निर्माण और जनसुरक्षा के मद्देनज़र उठाया कदम
हल्द्वानी शहर के कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत डहरिया स्थित संत रामपाल के आश्रम को जिला प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट एवं प्राधिकरण के संयुक्त सचिव एपी वाजपेयी के नेतृत्व में की गई। प्रशासन की टीम भारी पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के साथ आश्रम परिसर पहुंची और विधिवत तरीके से सीलिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया।
एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश कुमार यादव भी इस दौरान मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि आश्रम जिस भवन में संचालित किया जा रहा था, वह मूल रूप से आवासीय नक्शे के आधार पर स्वीकृत था। लेकिन जांच में सामने आया कि भवन में बड़े स्तर पर निर्माण परिवर्तन कर अनेक कमरे बनाए गए थे, जो नियमों के विरुद्ध था। इसी कारण प्राधिकरण की ओर से पूर्व में आश्रम को नोटिस जारी किया गया था।
सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी ने बताया कि आश्रम में बड़ी संख्या में लोगों की आवाजाही होती है, जिससे क्षेत्र में जनसुविधाओं और सुरक्षा को लेकर समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। प्रशासन को इस बारे में कई शिकायतें भी प्राप्त हुई थीं। स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ कुछ हिंदूवादी संगठनों ने भी आश्रम की गतिविधियों को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी। इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आश्रम को सील करने का निर्णय लिया गया।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि भवन के नियम विरुद्ध उपयोग और सार्वजनिक सुरक्षा को खतरे की दृष्टि से यह कदम उठाना आवश्यक था। इस कार्रवाई के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। फिलहाल प्रशासन द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।
