पानी पीने के दौरान नदी में गिरने से बह गया था आठ वर्षीय बेटा
पिथौरागढ़। पानी पीने के दौरान संतुलन बिगड़ने से आठ वर्षीय एक बच्चा काली नदी में बह गया। बेटे को बचाने के लिए उसके पिता ने भी नदी में छलांग लगा दी। लेकिन, दोनों ही काली नदी की तेज बहाव में बह गए। पुलिस टीम और स्थानीय लोगों ने पिता-पुत्र को ढूंढने का काफी प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
शुक्रवार दोपहर पुराना बाजार निवासी संतोष चंद (45) अपने आठ वर्षीय पुत्र तनुज के साथ काली नदी किनारे बकरी चरा रहे थे। इसी बीच तनुज पानी पीने के लिए नदी के किनारे गया, लेकिन संतुलन बिगड़ने से वह नदी गिरकर तेज बहाव की चपेट में आ गया। बेटे को डूबता देखकर पिता संतोष ने भी उसे बचाने के लिए काली नदी में छलांग लगा दी। लेकिन वह भी नदी के तेज बहाव में खुद को नहीं संभाल सका। प्रभारी थानाध्यक्ष पीसी जोशी टीम ने बताया कि काली नदी का बहाव बहुत तेज होने के कारण पिता-पुत्र को खोजने में काफी दिक्कत हो रही है।
बेटे को बचाने पिता ने काली नदी में लगाई छलांग, दोनों लापता
By
Posted on