हरिद्वार। नगर में मंगलवार शाम एक पेड़ गिरने से स्कूटी सवार दो बहनें उसकी चपेट में आ गईं। इनमें से छोटी बहन की मौत हो गई, जबकि बड़ी बहन को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
भेल सेक्टर एक के पास मध्य मार्ग पर मंगलवार शाम विशालकाय पेड़ गिर गया। इस दौरान वहां से गुजर रही स्कूटी सवार दो बहनें पेड़ की चपेट में आकर घायल हो गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों बहनों को पेड़ के नीचे से निकाला और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद 108 एंबुलेंस से दोनों बहनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने 19 वर्षीय आंचल पुत्री अनिल सागर, निवासी गगनवाली, मैनाठेर, मझोला, वार्ड नंबर 12, मुरादाबाद को मृत घोषित कर दिया। उसकी बड़ी बहन 23 वर्षीय सोनिया की हालत गंभीर होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि अनिल सागर अपने परिवार के साथ यहां टिबड़ी में किराये पर रहता है। उसकी बेटी आंचल रानीपुर स्थित चिन्मय डिग्री कॉलेज में बीएससी पांचवें सेमेस्टर की छात्रा थी।
