अधिवक्ताओं में शोक की लहर, आज राजपुरा में होगा अंतिम संस्कार
हल्द्वानी। शहर के वरिष्ठतम अधिवक्ता राजेंद्र सिंह का 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। राजेन्द्र सिंह उत्तराखंड उच्च न्यायालय बार एसोशियेशन के संस्थापक सदस्य रहे ।
श्री राजेंद्र सिंह जी ना केवल शहर के बल्की जनपद के वरिष्ठतम अधिवक्ता थे। अपने 65 वर्ष की वकालत में उन्होने विभिन्न स्थानों पर वकालत की।18 अप्रैल 1929 में जन्मे श्री राजेंद्र सिंह जी ने प्रिवी काउंसिल मे बतौर प्लीडर कैरियर की शुरुआत की और आजादी तक सयुक्त प्रांत में वकालत की तथा उसके बाद जनपद नैनीताल में अधिवक्ता के रुप में दर्ज कर बतौर अधिवक्ता कार्य किया। अपने पीछे श्री राजेंद्र सिंह भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके चार बच्चे क्रमश प्रवीण सिंह, पुनीत सिंह, पीयूष कुमार (अधिवक्ता), पवन राज सिंह (अधिवक्ता उच्च न्यायालय) , पुत्री अनीता सिंह है। उनके निधन पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री किशोर कुमार पंत , सचिव मोहन सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष सुनील पुण्डीर तथा सभी अधिवक्ताओ ने शोक व्यक्त किया । उनका अन्तिम संस्कार आज राजपुरा में होगा। राजेन्द्र सिंह के निधन से पूरे अधिवक्ता समाज मे शोक की लहर व्याप्त है। हल्द्वानी न्यायालय मे फुल कोर्ट रिफरेन्स रहेगा।
हल्द्वानी के वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र सिंह का निधन
By
Posted on