चयनित शिक्षकों की सूची हुई घोषित, देखिए किसको मिला पुरस्कार
देहरादून। प्रदेश सरकार ने शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार-2023 की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय प्रदर्शन और गुणात्मक सुधार के लिए प्रारंभिक शिक्षा में 11, माध्यमिक शिक्षा में छह एवं शिक्षक प्रशिक्षण संवर्ग से एक शिक्षक समेत कुल 17 शिक्षक इस पुरस्कार से सम्मानित किए जाएंगे। इनमें छह महिलाएं हैं।
पौड़ी जिले से सर्वाधिक तीन शिक्षक पुरस्कार के पात्र हुए हैं, जबकि नैनीताल और चंपावत जिले के दो-दो शिक्षकों को पुरस्कार मिलेगा। शिक्षा महानिदेशक ने वर्ष 2023 में शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों के संबंध में चार जनवरी, 2024 को शासन को प्रस्ताव भेजा था।
सबसे पहले राज्य चयन समिति की 11 दिसंबर, 2023 को बैठक में इन 17 शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए यह पुरस्कार देने की संस्तुति की गई थी। विभाग से प्रस्ताव को उच्चानुमोदन मिलने के बाद बुधवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची घोषित कर दी।
प्रारंभिक शिक्षा में देहरादून जिले के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय भूड़पुर, सहसपुर की सहायक अध्यापक सुमन चमोली का पुरस्कार के लिए चयन हुआ है। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय (बालक) नगर क्षेत्र कोटद्वार, पौड़ी के प्रधानाध्यापक नफीस अहमद, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय वीणा, चमोली की सहायक अध्यापक कुसुम कुसुमलता गड़िया, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय वीरपुर, डुंडा, उत्तरकाशी प्रधानाध्यापक कुसुम चौहान को पुरस्कार मिलेगा।
टिहरी जिले के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय तपोवन, नरेंद्रनगर की कंचन बाला एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग की अरुणा नौटियाल पुरस्कार के लिए चयनित की गई हैं।
चंपावत जिले के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय गागर पाटी के प्रधानाध्यापक खड़क सिंह बोरा, राजकीय जूनियर हाईस्कूल करूली, बागेश्वर के सहायक अध्यापक नरेंद्र गिरि, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नाईसेला भीमताल, नैनीताल की डा भावना पलड़िया, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय जाजर चिंगरी मूनाकोट, पिथौरागढ़ के चंद्रशेखर जोशी व अल्मोड़ा जिले के राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय चिलियानौला, ताड़ीखेत के प्रधानाध्यापक राम सिंह को यह पुरस्कार दिया जाएगा।
शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार 17 शिक्षकों को मिलेगा
By
Posted on