हरिद्वार- शिव मंदिर समिति सेक्टर वन भेल समिति द्वारा शिव् महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है कथा के पहले कलश यात्रा का महत्व समझाते हुए कथा व्यास पंडित उमेश चंद शास्त्री जी ने कहा की गंगा माँ पार्वती माता की बहन है तथा गंगा जी को भगवान शिव ने अपने सिर पर रखा है अतः जो माता सिर पर रखी है उसका महत्व संसार मै ओर भी अधिक हो जाता है जब व्यक्ति अपने सिर पर गंगा का जल भरकर चलता है तो वह जितने कदम चलता है उसे उतने हि हर सो कदम पर अश्व मेघ के बराबर फल होता है तथा जब ये जल भगवान के समुख रखा जाता है तो यही जल कथा के उपरान्त अमृत बन जाता है ओर इसको अपने पूजा पाठ मै प्रयोग किया जाता है तो वह् अनंत फल दायी होता है भगवान शिव ही स सृस्टि का आधार है शिब महापुराण की कथा भगवान शिव के मुख से निकली है ओर हरिद्वार ऐसा तीरथ है
जहाँ पर श्रवण मास में भगवान शंकर कन्खल् में आकर निवास करते हैं अतःइनकी कथा और भी अधिक फलदाई हो जाती है समिति के सचिव ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि शिवमहापुराण की कथा 18 अगस्त से 28 अगस्त तक होगी यह शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक चलेगी कथा के मुख्य यजमान राजीव कुमार ,मीनाक्षी जी होंगी कलश यात्रा मै भाग लेने वाले मंदिर समिति के सचिव ब्रिजेश शर्मा,राकेश मालवीय,आदित्य गहलोत,दिलीप गुप्ता,तेजप्रकाश,पुष्पा,अलका,भावना गहलोत,अनपूर्णा,सुमन,संतोष,सरला, आदि उपस्थित रहे।
भेल समिति द्वारा शिव् महापुराण कथा का आयोजन
By
Posted on