चमोली/उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/टिहरी/पौड़ी
दहला देने वाली वारदात! चमोली में कहासुनी के बाद पति ने पत्थर से की पत्नी की हत्या, शव नाले में दबाया
चमोली जिले के नारायणबगड़ के छैकुड़ा गांव में पति महावीर प्रसाद देवली ने मामूली कहासुनी में पत्नी दमयंती देवी की हत्या कर दी और शव नाले में पत्थरों के नीचे दबा दिया। बेटे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चमोली। जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित छैकुड़ा गांव में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक व्यक्ति ने मामूली विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की। बुधवार को पुलिस ने आरोपी पति की निशानदेही पर मृतक का शव गांव के पास एक नाले से बरामद कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहनता से जाँच शुरू कर दी है।
हत्या और शव छिपाने की घटना
छैकुड़ा गांव निवासी महावीर प्रसाद देवली (उम्र अज्ञात) का सोमवार दोपहर को अपनी पत्नी दमयंती देवी (51) से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर महावीर ने पास रखे एक पत्थर से वार कर दमयंती देवी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद, उसने अपराध को छिपाने के लिए दमयंती का शव गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर एक नाले में ले जाकर पत्थरों के नीचे दबा दिया।
बेटे की सतर्कता से खुला राज
मंगलवार को महावीर का बड़ा बेटा विनय देवली, जो नारायणबगड़ से देहरादून के बीच गाड़ी चलाता है, घर पहुंचा। घर में मां दमयंती देवी को नहीं पाकर विनय ने अपने पिता से उनके बारे में पूछा। पिता महावीर ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया, जिससे विनय को शक हुआ। उसने पूरे क्षेत्र में अपनी मां की तलाश की, लेकिन कहीं कोई सफलता नहीं मिली। इस पर विनय ने रात में ही नारायणबगड़ पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी मां के लापता होने की सूचना दी।
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कर आरोपी को पकड़ा
बुधवार सुबह नारायणबगड़ पुलिस ने तत्काल छैकुड़ा गांव पहुंचकर जांच शुरू की। पुलिस ने जब महावीर प्रसाद से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गया और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी महावीर की निशानदेही पर पुलिस ने नाले से दमयंती देवी का शव बरामद किया। थाना प्रभारी (थराली) विनोद चौरसिया ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
