हल्द्वानी
भव्यता और उत्साह के साथ मनाया जा रहा श्री गणेश महोत्सव
हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव इस वर्ष भी बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। मंगल पड़ाव स्थित शिव मंदिर से भगवान गणेश जी की प्रतिमा की शोभायात्रा बैंड-बाजों, नृत्य और भजन-कीर्तन के साथ निकाली गई, जो मुख्य कार्यक्रम स्थल लक्ष्मी शिशु मंदिर स्कूल पहुंची। यहां पंडित विवेक शर्मा ने विधिविधान से गणेश जी की स्थापना एवं पूजन कराया।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान हरिमोहन अरोड़ा, अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता तथा पंकज गुम्बर सह पत्नी रहे। शाम को रंगारंग धार्मिक एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्ति और आनंद से सराबोर कर दिया। भक्तों ने कलाकारों की प्रस्तुतियों की खूब सराहना की।

महोत्सव में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें 74 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों की सजीव प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके साथ ही सेवालय आश्रम के मुखबधिर बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया और जमकर तालियां बटोरीं।
इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिनमें रेनू अधिकारी, प्रदीप बिष्ट, सुभाष मोंगा, गुलशन सड़ना, सुभाष गुप्ता, गंगा जायसवाल, लाला जायसवाल, प्रदीप कक्कड़, रूपेन्द्र नागर, हेमन्त साहू, पदम् पाल, त्रिलोक सिंह, शिव कपूर, अमित अश्वनी, दिनेश अग्रवाल, अशोक सिंधी, राजू जायसवाल, पूरन सागर, अनिल अग्रवाल, दीपांशु शर्मा, विपिन साहू, धर्मेन्द्र साहू और रामरूप गुप्ता शामिल थे।
