हल्द्वानी
हल्द्वानी में श्री गणेश महोत्सव: झांकियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा मन
हल्द्वानी। प्राचीन श्री शिव सेवा समिति द्वारा आयोजित श्री गणेश महोत्सव में आज सुबह पंडित विवेक शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कराई। शाम को शहर की विभिन्न जानी-मानी संस्थाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। भगवान राधा-कृष्ण की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसने भक्तों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम संयोजक हरिमोहन अरोड़ा व नंदकिशोर जायसवाल ने बताया कि आगामी 30 अगस्त को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। वहीं मीडिया प्रभारी हेमंत साहू ने जानकारी दी कि स्व. बॉबी नागर की स्मृति में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता भी कराई जाएगी।
पूरे कार्यक्रम का संचालन रूपेंद्र नागर ने किया। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र गुप्ता, पदम पाल, सुनील गुप्ता, शिव कपूर, दिनेश अग्रवाल, दीपू, हर्षवर्धन पांडे, सन्नी कपूर, अमित, अश्वनी, हरीश नाथ गोस्वामी, विपिन साहू, धर्मेंद्र साहू, रामरूप गुप्ता, मुरली मुलानी, सूरज लंबा, राजेश साहू, राजू जायसवाल, पूरन सागर समेत हजारों भक्त मौजूद रहे।
