हरिद्वार: अध्यात्म चेतना संघ ने बाल दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल करते हुए शहर के 13 स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के लगभग छह हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया।
संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार पाठक ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से पहले ही श्रीमद्भगवद्गीता का ऑनलाइन संस्करण और मॉडल प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिए गए थे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में हिंदू धर्म ग्रंथों और संस्कारों के प्रति जागरूकता पैदा करना है।
विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने लिया भाग
इस प्रतियोगिता में दिल्ली पब्लिक स्कूल (रानीपुर), एसडी कॉलेज (कनखल तथा खडखड़ी), सरस्वती विद्या मंदिर (सेक्टर-एक, भेल), सरस्वती विद्या मंदिर (मायापुर) आदि प्रमुख स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। अकेले डीपीएस रानीपुर से ही 1800 विद्यार्थियों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया।
सचल दस्ते ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा
संस्था के संस्थापक आचार्य करुणेश मिश्र के नेतृत्व में एक सचल दस्ते ने परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा किया। आचार्य करुणेश मिश्र ने कहा कि इस प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले विराट गीता महोत्सव में पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रतियोगिता में सक्रिय भूमिका निभाने वालों के नाम
प्रतियोगिता के आयोजन में आचार्य करुणेश मिश्र, जगदीश लाल पाहवा, कुँवर रोहिताश्व कुँवर, अरुण कुमार पाठक सहित कई अन्य लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।