हल्द्वानी
हल्द्वानी: बरेली रोड पर तेज रफ्तार इनोवा ने युवती को रौंदा, 23 वर्षीय शहनाज की अस्पताल में मौत, ड्राइवर फरार
हल्द्वानी के बरेली रोड पर शनिवार देर शाम सड़क पार कर रही 23 वर्षीय शहनाज को तेज रफ्तार इनोवा ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल युवती ने एसटीएच में दम तोड़ा। पुलिस ने इनोवा की तलाश शुरू की।
हल्द्वानी। बरेली रोड पर दो दिन पहले रात के समय हुए एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवती ने दम तोड़ दिया। शनिवार देर शाम एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने सड़क पार कर रही युवती को रौंद दिया था, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान रविवार रात युवती की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, 23 वर्षीय शहनाज पुत्री स्व. खलील वनभूलपुरा के उत्तर उजाला गेट की निवासी थी। शनिवार देर शाम वह किसी काम से बाजार आई थी। वापसी में घर जाते समय जब वह बरेली रोड स्थित शमा रेस्टोरेंट के पास सड़क पार कर रही थी, तभी बरेली की तरफ से आई एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसे जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शहनाज गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिससे यह मामला ‘हिट एंड रन’ का बन गया है।
हादसे के बाद स्थानीय लोग घायल शहनाज को तुरंत एसटीएच लेकर आए, जहां उसका उपचार चल रहा था। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण रविवार देर रात युवती ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब युवती को टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुट गई है।
चौकी प्रभारी ने बताया कि टक्कर मारने वाली कार की पहचान इनोवा के रूप में की गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से वाहन और फरार ड्राइवर की तलाश कर रही है। इस घटना से वनभूलपुरा क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार वाहनों और सड़क सुरक्षा नियमों की घोर अनदेखी को दर्शाता है।
