अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
नेपाल से विस्फोटक लेकर भारत आ रहे व्यक्ति को एसएसबी ने पकड़ा, पूछताछ जारी
पिथौरागढ़। नेपाल से भारत में प्रवेश कर रहे एक व्यक्ति को रविवार को चेकिंग के दौरान विस्फोटक पदार्थ, डेटोनेटर और वायर के साथ पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने खुद को नेपाल आर्मी में तैनात बताया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और विस्फोटक अधिनियम 1908 की धारा-4 और 5 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
11वीं वाहिनी एसएसबी के जवानों ने चेकिंग के दौरान नेपाल मूल के 40 वर्षीय यम बहादुर खत्री पुत्र श्याम बहादुर खत्री, निवासी पदमपुर, सुरखेत, नेपाल को रोका और उससे भारत में प्रवेश के लिए पहचान पत्र मांगा। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह नेपाल आर्मी में डुमलिंग में तैनात है। तलाशी के दौरान उसके बैग से नेपाल निर्मित 1 किलो विस्फोटक इमल्शन, 5 डेटोनेटर, केबल वायर, 220 रुपये भारतीय मुद्रा और 1592 रुपये नेपाली मुद्रा बरामद हुई।
पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर वह विस्फोटक पदार्थ और इसके उपयोग के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। सीओ धारचूला केएस रावत ने बताया कि नेपाल से भारत आ रहे व्यक्ति के पास नेपाल निर्मित विस्फोटक पदार्थ और वायर मिला है। आरोपी खुद को नेपाल आर्मी में कार्यरत बता रहा है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
वहीं, सुरक्षा एजेंसियों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को आगे बढ़ा दिया है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आरोपी विस्फोटक पदार्थ भारत में कहां और किस उद्देश्य से लाया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है।
