उधमसिंह नगर: राज्य की विशेष टास्क फोर्स (STF) ने नशा मुक्त उत्तराखंड के अभियान में एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। STF की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने उधमसिंहनगर जिले के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में 82 लाख रुपये की कीमत की 275 ग्राम स्मैक के साथ दो अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है।
कौन हैं गिरफ्तार तस्कर?
गिरफ्तार तस्करों की पहचान वीरपाल (34 वर्ष) और शेर सिंह (21 वर्ष) के रूप में हुई है। इनके पास से क्रमशः 112 ग्राम और 163 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों तस्कर बरेली से स्मैक लाकर उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे।
STF की बड़ी कार्रवाई
STF ने इस साल अब तक 6.714 किलोग्राम स्मैक, 19.808 किलोग्राम चरस, 5.322 किलोग्राम अफीम, 300 किलोग्राम डोडा पोस्त और 7 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किए हैं। इसके साथ ही 43 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है।
मुख्यमंत्री का ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान
मुख्यमंत्री के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत STF लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। STF के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने सभी जिलों में STF की एंटी नारकोटिक्स टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
जनता से अपील
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी न करें। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
STF टीम
इस कार्रवाई में शामिल STF टीम में निरीक्षक पावन स्वरुप, SI विपिन चंद जोशी, SI विनोद चंद जोशी, ASI जगवीर शरण, आरक्षी वीरेंद्र चौहान, आरक्षी इसरार अहमद, आरक्षी मोहित जोशी और थाना पुलभट्टा पुलिस टीम के SI हेम चंद तिवारी और आरक्षी दीपक बिष्ट शामिल थे।
STF ने उधमसिंह नगर से 82 लाख की स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किए
By
Posted on