रानीखेत। देहरादून जा रही एक रोडवेज बस में सफर के दौरान 21 वर्षीय छात्र की दुर्घटनावश मौत हो गई। छात्र की पहचान रोहित रावत, पुत्र दान सिंह रावत के रूप में हुई है, जो स्याल्दे ब्लॉक के सराईखेत मटखानी का रहने वाला था और रानीखेत पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था।
घटना गुरुवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे की है, जब रोहित देहरादून जाने के लिए रोडवेज बस में सवार हुआ। सफर के दौरान उसका जी मिचलाने लगा, जिस कारण उसने खिड़की की ओर सिर बाहर निकाल लिया। जैसे ही बस पन्याली के पास तीव्र मोड़ पर पहुंची, रोहित संतुलन खो बैठा और उसका सिर खिड़की के शीशे से जोर से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि खिड़की का शीशा टूट गया और छात्र का सिर बस के एंगल से जा टकराया, जिससे उसे गंभीर चोट आई।
छात्र की चीख सुनकर चालक ने तुरंत बस रोकी और परिचालक की मदद से रोहित को पहले पास के अस्पताल और फिर रानीखेत राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार छात्र को सिर के पिछले हिस्से में गंभीर चोट लगी थी, जो उसकी मौत का कारण बनी।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल अशोक धनकड़ मौके पर पहुंचे और बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल छात्र की मौत को दुर्घटनावश माना जा रहा है, लेकिन हर पहलू से जांच जारी है। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।
