हल्द्वानी
हैरतअंगेज चोरी! हल्द्वानी के कालू सिद्ध मंदिर से चांदी का मुकुट और ₹35 हजार चोरी, सुरक्षा पर सवाल
हल्द्वानी के अतिव्यस्त नैनीताल रोड स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर में सेंधमारी। चोरों ने 2 किलोग्राम चांदी का मुकुट और 35 हजार रुपये नगदी चुराए। कोतवाली से 300 मीटर दूरी पर चोरी से सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल।
हल्द्वानी। शहर के सबसे व्यस्त नैनीताल रोड पर स्थित श्री कालू सिद्ध मंदिर में चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मंदिर से दो किलोग्राम वजन का चांदी का मुकुट, चांदी के आभूषण और ₹35 हजार नगदी चुरा ली। यह घटना इसलिए भी गंभीर है क्योंकि कालू सिद्ध मंदिर से हल्द्वानी कोतवाली की दूरी महज 200 से 300 मीटर ही है। इसके अलावा, मंदिर मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहाँ पूरी रात चहल-पहल बनी रहती है। इस चोरी ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रात 12 बजे हुई वारदात
मंदिर के व्यवस्थापक महंत निरंजन गिरी के अनुसार, 6 दिसंबर की रात पुजारी और सेवादार कपाट बंद करके चले गए थे। रात करीब 12 बजे चोर मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने मुख्य रूप से भगवान का दो किलोग्राम चांदी का मुकुट, एक चांदी का लोटा और कई चांदी की थालियाँ चुराईं। इसके साथ ही दानपेटी और अन्य स्थानों से 35 हजार रुपये की नगदी भी चुरा ली गई। चोरों ने मंदिर के रसोईये के कमरे से उसका सूट और उसकी निजी नगदी भी चुराई।
सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपा गया
अगले दिन सुबह मंदिर प्रबंधन को चोरी का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सीसीटीवी फुटेज खंगाले। सीसीटीवी फुटेज में चोरी करते हुए एक युवक का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दिया। मंदिर प्रबंधन ने फुटेज और तहरीर के साथ पुलिस को शिकायत दी है। पुलिस अब इस फुटेज को आधार बनाकर चोर की पहचान करने में जुट गई है।
जल्द पर्दाफाश का दावा
कोतवाल विजय सिंह मेहता ने बताया कि मंदिर प्रबंधन से प्राप्त तहरीर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे युवक की पहचान की जा रही है और पुलिस की टीम जल्द ही इस चोरी की घटना का पर्दाफाश कर देगी। हल्द्वानी पुलिस की प्राथमिकता है कि चोरी हुए कीमती चांदी के आभूषण और नगदी को बरामद किया जाए।
