डीएम धीराज गर्ब्याल की कवायद रंग लाने लगी, भीमगोड़ा के पास बनेगा भव्य द्वार
हरिद्वार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की कवायद रंग लाने लगी है। हरिद्वार हरकी पैड़ी क्षेत्र को पारंपरिक शैली में विकसित करने का ब्यू प्रिंट तैयार हो गया है। हरकी पैड़ी, अपर रोड सहित दो स्क्वायर किलोमीटर क्षेत्र के सौन्दर्यीकरण को केंद्रित किया जाएगा। धार्मिक स्थलों और बाजारों का सौन्दर्यीकरण का कार्य पारंपरिक शैली और स्थानीय शैली को केंद्र में रख कर किया जाएगा। हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण इस काम को करेगा।
डीएम ने सीसीआर सभागार में पत्रकारों से वार्ता की। डीएम ने कहा की जिले के प्राइमरी सेक्टर में कार्य करना प्राथमिकता है। प्राइमरी सेक्टर में एग्रीकल्चर, हॉर्टिकल्चर आदि को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कम समय मे रोजगार मिल सके। साथ ही डीएम ने बताया कि कांवड़ यात्रा की तैयारियों के लिए अधिकारियों से वार्ता की गई गई है। सभी कार्यों को समय से पहले पूरे करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व तरह इस बार भी कांवड़ियों का स्वागत करने पहुंचेंगे।
हरकी पैड़ी चौकी को दोबारा बनाने की योजना तैयार की गई है। एंट्री प्वाइंट भी ठीक किए जाएंगे। ब्लू प्रिंट में हरकी पैड़ी चौकी के स्थान को परिवर्तित नहीं किया गया है। भीमगोड़ा से हरकीपैड़ी की ओर आने वाले प्रवेश मार्ग पर भव्य द्वार स्थापित करने एवं इस मार्ग के सौन्दर्यीरण के पर भी मंथन हुआ है। डीएम ने कहा कि भीमगोड़ा के प्रवेश मार्ग पर भव्य द्वार का निर्माण एवं इस मार्ग का सौर्न्यीकरण पारम्परिक शैली के अनुरूप किया जाए।
हरकी पैड़ी को पारंपरिक शैली में विकसित करने काब्लू प्रिंट तैयार, ऐसा दिखेगा हरकी पैड़ी का द्वार
By
Posted on