अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना में कनालीछीना की चौथी बार बादशाहत, डीडीहाट दूसरे स्थान पर
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत विकासखंड कनालीछीना ने लगातार चौथी बार प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले में अपनी श्रेष्ठता को फिर से सिद्ध किया है। इस प्रतियोगिता में डीडीहाट विकासखंड ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जनपद स्तरीय इस खेल प्रतियोगिता में कनालीछीना के विभिन्न विद्यालयों से कुल 72 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 60 छात्रों का चयन छात्रवृत्ति योजना के लिए किया गया। यह कुल प्रतिभागियों का 83 प्रतिशत है, जो कि एक उत्कृष्ट सफलता दर मानी जा रही है। वहीं डीडीहाट विकासखंड से 108 बच्चों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 59 बच्चों ने चयनित होकर योजना में अपनी जगह बनाई। इस प्रकार दोनों विकासखंडों से कुल 119 बच्चे इस वर्ष छात्रवृत्ति के पात्र बने हैं। चयनित विद्यार्थियों को प्रतिमाह ₹1500 की दर से छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
इस सराहनीय उपलब्धि का श्रेय कनालीछीना व डीडीहाट के खंड शिक्षा अधिकारी श्री हिमांशु नौगाई के सशक्त मार्गदर्शन, अनुश्रवण तथा स्कूलों के शिक्षकों को दिया गया है। योजना के प्रभावी क्रियान्वयन में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर एन.डी. पन्त, गौरव पंत, हीराचंद राजन, महिमन सिंह, किशोर साह और वीरेंद्र कन्याल ने भी अहम भूमिका निभाई।
डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री बिशन सिंह चुफाल ने इस सफलता पर विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों और खंड शिक्षा अधिकारियों को शुभकामनाएं दी हैं। खंड शिक्षा अधिकारी श्री नौगाई ने कहा कि आने वाले वर्षों में सभी पात्र बच्चों को इस योजना का लाभ दिलाने हेतु कमियों पर ध्यान देते हुए निरंतर प्रयास किए जाएंगे, जिससे बच्चे खेलों में भी करियर की दिशा में आगे बढ़ सकें।
गौरतलब है कि श्री हिमांशु नौगाई के पास दोनों विकासखंडों—कनालीछीना और डीडीहाट—का कार्यभार है और उनके नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय उपलब्धियां प्राप्त हो रही हैं।
