शिव मंदिर प्रबंध समिति ने मंदिर के सामने से गुजर रहे कांवड़ियों के लिए टेंट लगाया
रामनगर (नैनीताल)। महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्तों के लिए सामाजिक कार्यकर्ता किन्नर याना खान के नेतृत्व में किन्नरों ने दूध और फलों का स्टाल लगाकर अनूठी नजीर प्रस्तुत की ।
प्रातः पांच बजे से किन्नर समाज के लोग पूरी श्रद्धा के साथ कांवरियों की सेवा करने में जुट गए। राजकीय मार्ग के किनारे स्थित किन्नरों के टेंट में सुबह से चहल-पहल थी। किन्नर समाज के लोग हरिद्वार से आ रहे कांवरियों की सेवा कर रहे थे। हिना खान ने बताया यह कार्यक्रम शिवरात्रि के समापन तक चलेगा ।
उधर शिव मंदिर प्रबंध समिति के आयोजकों ने कांवरियों की सुरक्षा और आराम के लिए शिव मंदिर के सामने से गुजर रहे राजकीय मार्ग के एक हिस्से में टेंट और गद्दे बिछाकर कांवरियों के लिए जरूरी सुविधाएं जुटाई है । ताकि कांवरियों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े । कांवरियों के लिए आयोजकों का अटूट लंगर पीरुमदारा पुलिस चौकी के परिसर में चल रहा है। टेंट में खाने पीने की सारी सुविधाएं उपलब्ध है । इस अवसर पर आयोजक अर्जुन सिंह रावत, नवीन भट्ट, अजय रावत, उपदेश रावत, दीपक पाल उपस्थित रहे ।