रील लाइफ छोड़े कलाकार के रीयल लाइफ सीन देखकर हरकोई दंग, बिजनोर की घटना
बिजनौर। गांव भिक्का वाला के एक खेत में गुलदार….चारों ओर लोगों की भीड़ लगी है। वन दरोगा टीम के साथ मौके पर मौजूद हैं। तभी साइकिल से आया टीवी कलाकार खेत में अकेले ही घुस जाता है, लोग शोर मचाकर उसे रोकने की कोशिश करते है। वह कुछ ही देर में फिल्मी अंदाज में कंधे पर गुलदार को उठाकर खेत से बाहर लाकर पटक देता है। तब मालूम पड़ा कि पेड़ पर बार बार चढ़ने का प्रयास कर रहे गुलदार की मौत हो चुकी थी। टीवी कलाकार का यह साहसिक कारनामा देख लोग चकित हो गए।
शुक्रवार को भिक्का वाला सेंट मेरी स्कूल के पीछे धीरेंद्र सिंह के खेत में गुलदार एक यूकेलिप्टस के पेड़ पर बार बार चढ़ने के लिए प्रयास करता देखा गया। चढ़ते चढ़ते बार बार नीचे गिर रहा था। यह देख लोगों भी भीड़ जमा हो गई। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। अब गुलदार दिखाई देना बंद हो गया था, मगर लोग और वन विभाग की टीम उस खेत की तरफ जाने से भी डर रहे थे।
तभी एक साइकिल सवार जगतार सिंह ढिल्लों वहां पहुंचा और कहने लगा कि गुलदार बीमार है। वह गुलदार को ढूंढने के लिए खेत में घुस गया। लोग ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं रुका। कुछ ही देर में खेत के अंदर से उसने गुलदार के पड़े होने का इशारा किया और कंधे पर उठाकर लाने लगा। यह नजारा देख लोग हैरत में पड़ गए और उसकी ओर दौड़ पड़े। जगतार सिंह ढिल्लो ने खाली खेत में लाकर गुलदार को डाल दिया। उसी गुलदार को पहले बैठा देखा गया था। उधर, वन कर्मी आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं कर सके। खैर, बाद में गुलदार के मृत होने की जानकारी मिली।
टीवी कलाकार रहे जगतार सिंह ढिल्लो पुत्र हवलदार गुरदीप सिंह निवासी जामुनवाला ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में काम कर चुका है। कई छोटी बड़ी फिल्मों और सीरियल में काम कर वापस लौटा है। साल 1991 से 2002 तक उसने फिल्मी दुनिया में काम किया। धीरज कुमार के सीरियल ‘संसार’ में रजा मुराद के साथ रोल अदा किया। जोगिंदर सिंह की फिल्म ‘हिन्द की बेटी’ और ‘आग आंधी और तूफान’ में काम किया। इसी दौरान डायरेक्टर उस्मान भाई के सीरियल ‘साईं बाबा’ में भूमिका अदा की। दिल्ली की फ़िल्म ‘मौत का खौफ’ जैसी कई फिल्मों में उसने काम किया। मगर, डायरेक्टर से अनबन होने पर गांव आ गया था। अब खेतीबाड़ी करता है।
जिंदा मिलता तो घर ले जाकर कर लेता सेवा
जगतार सिंह ढिल्लों ने बताया कि उन्हें वन्य जीवों से प्रेम करता है। अगर कहीं वन्य जीव घायल हालत में मिलता है तो उसकी सेवा में जुट जाता हैं। कंधे पर गुलदार को उठाकर लाने के बाद उन्होंने वन कर्मियों को कायर कहा। कहा कि उन्हें आभास हो गया था गुलदार बीमार हो सकता है। अगर बीमारी की हालत में गुलदार जिंदा मिलता तो घर ले जाकर उसकी सेवा कर लेते।
भिक्कावाला में मृत मिले गुलदार का वन विभाग की ओर से मकोनिया चौकी पर पोस्टमार्टम कराया गया। तीन चिकित्सकों धीरेन्द्र सिंह, उमा सिंह व एसपी सिंह के पैनल ने गुलदार का पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि मृत गुलदार मादा है और उसकी 5 से 6 वर्ष उम्र है। पृथक दृष्ट्या गुलदार की मौत बीमारी से होना प्रतीत हो रहा है। उन्होंने बताया कि मृत्यु के सही कारण का पता लगाने के लिए विसरा प्रयोगशाला भेजा गया है।
गुलदार को कंधे पर उठाकर खेत से बाहर लाकर पटका, वीडियो वायरल
By
Posted on