धौलादेवी (अल्मोड़ा)। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने उप जिलाधिकारी भनोली के माध्यम से जिलाधिकारी अल्मोड़ा को धौलादेवी क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण न होने पर ज्ञापन
सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व में भी इन समस्याओं पर ज्ञापन दिया गया था लेकिन कोई उल्लेखनीय कार्य न होने पर जनता में आक्रोश है। ज्ञापन 9 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया गया। जिसमें दैवीय आपदा 2024- 25 में राज्य आपदा न्यूनीकरण मद से धौलादेवी से खेती मोटर मार्ग के 5 किमी. में बजेली मोटर मार्ग लंबाई 14.375 किमी. रोड मानसून सत्र 2024-25 माह सितंबर में बह गया था जो अभी तक ठीक नहीं हुआ है जिससे ग्रामीण सड़क होते हुए पैदल चलने को मजबूर हैं। बजेला से नैनी चौगर्खा नैलपड़ मोटर मार्ग 7 किमी का निर्माण करने, प्रा. पा. तापणी, प्रा. पा. भुन्योलासैम, रा. उ. मा. भुन्योलासैम, रा. इ. का. नैनी चोगर्खा में तत्काल शिक्षकों की नियुक्ति की जाए तथा रा. इ. का. नैनी चोगर्खा में चतुर्थ श्रेणी/ लिपिक के पदों पर नियुक्ति करने, नैलपड़, बजेला जटा गंगा में पुल निर्माण किया जाना नितांत आवश्यक है, नैलपड़, बजेला, कफ्लनी, बेलक, रोल, बागपाली में बिजली बिलों की समय से उपभोक्ताओं को आपूर्ति नहीं की जा रही है, पनुवानौला स्थानीय प्रमुख बाज़ार में लगातार जाम रहता है, तत्काल पार्किंग व्यवस्था करने, रा. इ. का. अंडौली बच्चों हेतु तत्काल पेयजल व्यवस्था करने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी में स्टेनोग्राफी मशीन लगवाने तथा टैक्नीशियन की नियुक्ति करने, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से निर्मित खेती बजेली मोटर मार्ग के किलोमीटर 2 से 12 तक डामर में बने गढ्ढे तत्काल ठीक करने और जगह जगह पर क्षतिग्रस्त स्कपर/ पैराफिट/ दीवारों/ बंद पड़ी नालियों की सफाई तुरंत कराई जाए क्योंकि सारा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है, इन सभी समस्याओं का निराकरण 25/12/24 तक कराने की मांग की गई है।
ज्ञातव्य है कि इस मामले में पूर्व भी ज्ञापन दिया गया है जिसको लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। उपपा ने कहा कि अगर इन सभी जन समस्याओं को हल करने के लिए कार्यवाही नहीं होगी तो वह आंदोलन शुरू करने को बाध्य होगी।
ज्ञापन देने वालों में बसंत खनी, शिव दत्त पांडे सामाजिक कार्यकर्ता, मोहन चंद्र, चंदन सिंह, चतुर सिंह, कौस्तुभानंद आदि लोग मौजूद रहे।