प्रतिमा में जागेश्वर मंदिर के साथ शिव-पार्वती की आकर्षक तस्वीर उकेरी गई
अल्मोड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जागेश्वर धाम का दौरा न सिर्फ धाम की ख्याति को और बढ़ाने में कारगर साबित होगा बल्कि अल्मोड़ा की परंपरागत ताम्र शिल्पकला को भी नई पहचान देगा। जिला प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को भेंट स्वरूप ताम्र प्रतिमा दी जाएगी। इस प्रतिमा में जागेश्वर मंदिर के साथ शिव-पार्वती की आकर्षक तस्वीर उकेरी गई है।
प्रधानमंत्री मोदी के 12 अक्तूबर के कार्यक्रम को लेकर जागेश्वर धाम में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गुरुवार दोपहर 12 बजे पीएम जागेश्वर धाम पहुंचेंगे। यहां उनके स्वागत के लिए दो लोगों को अनुमति दी गई है। वहीं पर उन्हें स्मृति चिह्न के रूप में ताम्र प्रतिमा देने की योजना है। बताया जा रहा है कि पीएम के दौरे की सुगबुगाहट होते ही जिला प्रशासन और मंदिर समिति ने ताम्र प्रतिमा भेंट करने का निर्णय कर लिया था। इसके लिए अल्मोड़ा के बर्तन व्यवसायी अनोखे लाल से संपर्क कर पारंपरिक शिल्पकला के जानकारों को ताम्र प्रतिमा बनाने का ऑर्डर कर दिया गया था। शिल्पकला के इन जानकारों ने अपनी कला का शानदार उदाहरण पेश करते हुए इस ताम्र प्रतिमा का निर्माण किया है। इसमें जागेश्वर धाम के मंदिर समूह को उकेरा गया। साथ ही शिव-पार्वती की तस्वीर भी गढ़ी गई। पीएम की ओर से स्मृति चिह्न को स्वीकार करने के साथ ही ताम्र शिल्पकला को भी ख्याति मिलेगी।