स्टोर में सस्ते इम्प्लांट और दवाइयां भी मिलने से मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अस्पतालों में जल्द ही अमृत फार्मेसी के स्टोर खोले जाएंगे, जहां एक ही स्थान पर सस्ते इम्प्लांट और दवाइयां भी मिल सकेंगी।
दून, हल्द्वानी, श्रीनगर और अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में अमृत फार्मेसी के स्टोर खोलने को लेकर शासन स्तर पर बैठक हुई है। सभी कॉलेजों और चिकित्सा शिक्षा निदेशालय से इसका प्रस्ताव मांगा गया है। दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि अमृत फार्मेसी के स्टोर से मरीजों को राहत मिल सकेगी। उन्होंने जानकारी दी कि इसका प्रस्ताव बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं।
अमृत फार्मेसी के स्टोर देश के बड़े अस्पतालों में चलते हैं। ऋषिकेश एम्स में भी यह स्टोर है। यहां बाहर की अपेक्षा 30 तक सस्ते इम्प्लांट मिलते हैं और सस्ती दवाइयां भी हैं। यह स्टोर खुलने के बाद आयुष्मान मरीजों को एक स्थान पर सभी तरह के इम्प्लांट एवं दवाई मिल सकेगी।