नई दिल्ली: एक अखबार में छपे एक वैवाहिक विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस विज्ञापन में 30 साल की एक महिला ने अपने लिए दूल्हे की तलाश में कुछ ऐसी अजीबोगरीब शर्तें रखी हैं कि लोग हैरान रह गए हैं।
विज्ञापन में महिला ने खुद को फेमिनिस्ट बताते हुए कहा है कि वह सोशल सेक्टर में काम करती है। वह एक ऐसे वर की तलाश में है जो 25 से 28 साल का हो, दिखने में आकर्षक हो और उसके पास खुद का बिजनेस, गाड़ी, बंगला और 20 एकड़ का फार्महाउस हो। इतना ही नहीं, उसने यह भी शर्त रखी है कि दूल्हे को खाना बनाना आना चाहिए और उसे फार्ट और डकार नहीं मारनी चाहिए।
सोशल मीडिया पर मजाक का पात्र
विज्ञापन के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर जमकर मजे लिए हैं। कई यूजर्स ने इस विज्ञापन को फेक बताया है तो कईयों ने महिला की इन शर्तों पर सवाल उठाए हैं। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि ऐसी शर्तों के साथ तो इस महिला को दूल्हा मिलना मुश्किल है।
क्या हैं लोग कह रहे हैं?
* एक यूजर ने लिखा, “इनका दूल्हा 10 मिनट में पहुंचा दो जेप्टो भाई।”
* एक अन्य यूजर ने कहा, “यह कोई मीम है या सच में ऐसा वैवाहिक विज्ञापन छपा है।”
* एक यूजर ने लिखा, “फिर तो सिंगल ही रह जाओगी दीदी।”
* एक और यूजर ने कहा, “लगता है पूंजीवाद से लड़ने के लिए ‘दीदी’ को पैसों की जरूरत है।”
* एक अन्य यूजर ने कहा, “लोग ऐड में भी प्रैंक करने लगे हैं।”
विज्ञापन ने उठाए कई सवाल
यह विज्ञापन कई सवाल खड़े करता है। क्या शादी के लिए इतनी सारी शर्तें रखना सही है? क्या पैसा और संपत्ति ही शादी की सबसे जरूरी शर्त है? क्या एक महिला को एक आदर्श पति में ये सभी गुण होने चाहिए?