बेरीनाग। सेराघाट क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक हृदयविदारक हादसे में तीन साल का मासूम सरयू नदी में डूब गया। मृतक की पहचान सेराबडौली निवासी पूरन डसीला के पुत्र सिद्धार्थ के रूप में हुई है। घटना सुबह करीब 11 बजे की है जब बच्चा अपने दादा अमर सिंह के साथ घर पर खेल रहा था। खेलते-खेलते वह घर से करीब 50 मीटर दूर बह रही सरयू नदी की ओर चला गया और अचानक लापता हो गया।
काफी देर तक जब बच्चा नजर नहीं आया तो उसकी मां लीला देवी को चिंता हुई और उन्होंने पति समेत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। परिजनों और ग्रामीणों ने जब खोजबीन शुरू की तो सरयू नदी किनारे सिद्धार्थ के जूते मिले। इससे परिजनों की चिंता और बढ़ गई और उन्होंने तुरंत सेराघाट चौकी और बेरीनाग थाने को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष महेश जोशी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस और ग्रामीणों की सहायता से बच्चे की तलाश की गई। अंततः करीब 300 मीटर दूर नदी में बच्चे का शव बरामद हुआ। बच्चे को तत्काल सीएचसी गणाई गंगोली पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस दर्दनाक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मासूम की आकस्मिक मृत्यु से परिवार सहित पूरा गांव सदमे में है।
