हल्द्वानी
हल्द्वानी में अलमारी के नीचे दबने से तीन साल की मासूम की दर्दनाक मौत
हल्द्वानी। गौजाजाली क्षेत्र में एक हृदय विदारक हादसे में तीन साल की मासूम बच्ची की अलमारी के नीचे दबकर मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से परिवार में कोहराम मच गया और मोहल्ले में शोक की लहर फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गौजाजाली निवासी अफजाल मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। उनके तीन बच्चे हैं। गुरुवार को उनकी तीन वर्षीय बेटी दुआ अपने भाई-बहनों के साथ घर में खेल रही थी। खेलते-खेलते बच्चे घर में रखी अलमारी के पास पहुंच गए। इसी दौरान पहले बिस्तर और फिर लकड़ी की भारी अलमारी अचानक दुआ के ऊपर गिर गई।
अलमारी के नीचे दबने से मासूम बुरी तरह लहूलुहान हो गई। बच्ची के रोने और शोर सुनकर परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल हालत में उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे गंभीर स्थिति में सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) रेफर किया गया। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया।
वनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि बच्ची के सिर पर गहरी चोट आई थी और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते उसकी मौत हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे। इस हादसे ने एक बार फिर घर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतने की जरूरत को उजागर कर दिया है। लोगों ने परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
