जर्मनी से ट्रेनिंग लेकर आए पायलट उड़ाएंगे जायरोकॉप्टर
हरिद्वार। उत्तराखंड में जल्द ही नई एयर सफारी शुरू होने जा रही है। हरिद्वार में जल्द ही पर्यटक जायरोकॉप्टर सफारी का आनंद ले सकेंगे। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने शनिवार को बैरागी कैंप के मैदान में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से जायरोकॉप्टर के परीक्षण उड़ान का शुभारम्भ किया।
उन्होंने स्वयं जायरोकॉप्टर में उडान भी भरी। डीएम का दावा है कि देश में पहली बार उत्तराखंड में जायरोकॉप्टर सफारी शुरू होगी। सबसे खास बात यह है कि यह भारत के साथ दक्षिण एशिया की पहली जायरोकॉप्टर सफारी होगी। डीएम गर्ब्याल ने बताया कि जायरोकॉप्टर एक प्रकार का छोटा हेलीकॉप्टर है, जिसका उपयोग राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर पर्यटन विकास परिषद के अपर मुख्य कार्यकारी कर्नल अश्विनी पुंडीर ने बताया कि जायरोकॉप्टर से राज्य के कई दर्शनीय स्थलों की हिमालयन हवाई सफारी योजना शीघ्र ही धरातल पर उतारी जाएगी।
कर्नल पुंडीर ने बताया कि यात्री सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में प्रयोग किये जाने वाले जायरोकॉप्टर जर्मनी से आयात किये गये हैं, जिन्हें प्रारम्भ में जर्मनी में प्रशिक्षित पायलटों द्वारा ही उड़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न गतंव्यों में नागरिक उड्डयन विभाग तथा जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर जायरोकॉप्टर के लिए हवाई पट्टियों के निर्माण की योजना भी गतिमान है।
जायरोकॉप्टर छोटे हेलीकॉप्टर की तरह दिखता है लेकिन रोटर्स को घुमाने के लिए कोई इंजन नहीं होता है। रोटर केवल स्वत चलने वाले होते हैं जिन्हें ‘ऑटोरोटेट’ कहा जाता है। जॉयरोकॉप्टर उड़ान के सबसे सुरक्षित तरीकों में से एक है। यह किसी भी मौसम में उड़ान भरने में सक्षम हैं।
हरिद्वार में जल्द पर्यटक ल सकेंगे जायरोकॉप्टर सफारी का आनंद, डीएम ने किया शुभारम्भ
By
Posted on