हल्द्वानी
वाल्मीकि प्रकट दिवस पर हल्द्वानी में यातायात डायवर्जन, दोपहर दो बजे से रहेगा लागू
हल्द्वानी। वाल्मीकि प्रकट दिवस की शोभायात्रा के मद्देनजर हल्द्वानी पुलिस ने मंगलवार को शहर के लिए विशेष यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है। यह डायवर्जन दोपहर दो बजे से शोभायात्रा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान शहर के मुख्य मार्गों पर वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। वाहन चालकों को बाईपास मार्गों का उपयोग करना होगा।
डायवर्जन प्लान के अनुसार, पर्वतीय क्षेत्रों से हल्द्वानी की ओर व टीपी नगर से पहाड़ की ओर आने-जाने वाले मालवाहक वाहन केवल बाईपास मार्ग से गुजरेंगे। वहीं, पर्वतीय क्षेत्र से आने वाली बसें नरीमन तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए वर्कशॉप लाइन से रोडवेज स्टेशन तक पहुंचेंगी। रोडवेज स्टेशन से बरेली और रामपुर रोड जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से तिकोनिया, नरीमन तिराहा होकर गौलापार रोड का इस्तेमाल करेंगी।
इसी प्रकार, रोडवेज स्टेशन से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाली बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए नैनीताल रोड से जाएंगी। पर्वतीय क्षेत्र से बरेली और रामपुर रोड की ओर जाने वाले अन्य वाहन नरीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौलापार रोड का इस्तेमाल करेंगे।
पुलिस ने बताया कि जब शोभायात्रा लक्ष्मी शिशु मंदिर से नैनीताल बैंक तिराहा के बीच होगी, उस दौरान वाहनों को कॉलटैक्से से डायवर्ट कर लालठांड तिराहे की ओर भेजा जाएगा। इसी तरह, जब शोभायात्रा कैनाल रोड से कुल्यालपुरा चौराहा के बीच होगी, तब वाहनों को तिकोनिया चौराहा से सीधे नैनीताल रोड की ओर भेजा जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित डायवर्जन का पालन करें और शोभायात्रा में सहयोग दें।
