नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे आरोपी
हरिद्वार। अलग-अलग क्षेत्र से चोरी किए गए दस दोपहिया वाहन बरामद करते हुए ज्वालापुर पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़ करने पर ज्वालापुर पुलिस की पीठ थपथपाई है।
कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर वाहन चोरी की घटनाओं के लिए खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी। कई घटनाओं के घटित होने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर अहम सुराग हाथ लगे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दशहरा मैदान के पास दो युवकों को पकड़ लिया। उनके पास मिली मोटरसाइकिल के दस्तावेज के संबंध में जब पूछताछ की गई तब सामने आया कि मोटरसाकिल चोरी की गई थी। बकौल कोतवाली प्रभारी, आरोपियों की निशानदेही पर अलग-अलग क्षेत्र से चोरी की गई नौ मोटरसाइकिल और उनके पार्ट्स बरामद किए गए। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम राव जकी उल्ला उर्फ बब्बन पुत्र सना उल्ला निवासी मोहल्ला कोटरावान और मनव्वर पुत्र रुस्तम निवासीगांव सराय बताया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपी नशे के आदी हैं और नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। चोरी की गई सभी मोटरसाइकिल को औने-पौने दाम पर बेचने की तैयारी थी। पुलिस टीम में एसएसआई संतोष सेमवाल, एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई अनिल कुमार समेत कई पुलिसकर्मी शामिल रहे।
हरिद्वार में चोरी किए गए 10 दोपहिया वाहन के साथ दो शातिर गिरफ्तार
By
Posted on