हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के मन्दिरों में चोरी की शर्मसार घटना जो पुलिस के लिये बनी चुनौती से कम नही है। कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा खुलासा करते हुये धर दबोचे दो शातिर चोर। कब्जे से बरामद की चोरी की मूर्तियां एवं अन्य पूजा के बर्तन।
घटना का विवरण – 1- दिनांक 06.04.23 को वादी महन्त उत्तम गिरी चेला महन्त हरिगिरी निवासी महाराज अखाडा परिषद महामन्त्री जूना अखाडा हरिद्वार द्वारा तहरीर दी कि दिनांक 06.04.23 को सुबह 5 बजे के लगभग विरला घाट स्थित हनुमान मन्दिर से अज्ञात चोर द्वारा मूर्तियां, गंगा आरती घडियाल एवं घंटी आदि को चोरी करने के सम्बन्ध मे तहरीर दी गयी। जिस पर थाना हाजा मु0अ0सं0 233/23 धारा 380,457 भादवि पंजीकृत किया गया।
2- इसी दिनांक 06.04.23 को वादी मोनू शर्मा पुत्र प्रमोद कुमार शर्मा निवासी शिवरत्न केन्द्र गऊघाट को0नगर हरिद्वार द्वारा भी एक तहरीर दी कि अज्ञात चोरो द्वारा श्री प्रकाश्वर मन्दिर हरिद्वार से ताम्बे के नाग व चिरागी लोटे आदि को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी जिस पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 234/23 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही – अज्ञात चोरों द्वारा मन्दिर में चोरी की शर्मनाक घटना कारित करने से आम जनता के मध्य रोष जो पुलिस के लिये चुनौती से कम नही थी।के दृष्टिगत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा अभियोग के अनावरण, अभियुक्त गण की तलाश गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा गहन एवं ठोस सुरागरसी पतारसी एवं कई सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुये दिनांक 07.04.23 को पुलिस टीम द्वारा रोडीवेलवाला टैम्पो स्टैण्ड हरिद्वार के पास बनी झोपडियों से अभियुक्त गण -1- केशव कुमार पुत्र अजब सिह निवासी रानीगली हरदेव अपार्टमेन्ट निकट प्राईमरी स्कूल हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष 2- विकास पुत्र ब्रजेश पांचाल निवासी इण्टर कालेज रोड पंचायत घर के सामने हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून उम्र 22 वर्ष को चोरी किये गये सामान सहित गिरफ्तार किये गये । तथा कब्जे से निम्न चोरी का सामान बरामद हुआ।
बरामदगी का विवरण –
तांबे का बडा नाग-01
ताबे के लोटे -03
घंटियां-02
चिराग पीली धातु-02
आरती पात्र 02
भगवान जी की मूर्तियां – – 04
शिवलिंग -01
पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर हरिद्वार
उ0नि0 मुकेश थलेडी को0 नगर हरिद्वार
उ0नि0 अशोक कश्यप को0 नगर हरिद्वार
का0 855 खुशीराम को0 नगर हरिद्वार
का0 56 अमित कुमार को0नगर हरिद्वार
का0 703 विक्रम सिह को0नगर हरिद्वार