पहली ट्रेन गुरुवार और दूसरी ट्रेन एक फरवरी को हरिद्वार से रवाना होनी थी
देहरादून। अयोध्या में उमड़ रही दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ के चलते उत्तराखंड से राम भक्तों को लेकर अयोध्या जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों को स्थगित कर दिया गया है। पहली ट्रेन गुरुवार और दूसरी ट्रेन एक फरवरी को हरिद्वार से रवाना होनी थी।
गुरुवार को हरिद्वार से जाने वाली 22 कोचों की ट्रेन के लिए श्रद्धालुओं की सूची बनाने से लेकर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। 1460 यात्रियों को सूचित भी कर दिया गया था, अयोध्या में रामभक्तों के सैलाब को देखते हुए फिलहाल ट्रेनों को रोकने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार प्रमुख संजय कुमार ने बताया कि अयोध्या जाने वाले भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन गुरुवार को हरिद्वार से रवाना होनी थी, जिसे अब रोक दिया गया है।
अयोध्या जाने के लिए साधारण श्रेणी की स्लीपर क्लास विशेष ट्रेन में 1460 लोगों की सूची तैयार थी। मुख्यमंत्री से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की योजना भी बन चुकी थी।
अयोध्या में उमड़ रही दर्शनार्थियों की भीड़ के चलते उत्तराखंड से अयोध्या जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों को स्थगित
By
Posted on