- ऋषिकेश: चीला शक्ति नहर में सेल्फी लेते समय दो युवक गिरे, एक लापता
ऋषिकेश में चीला शक्ति नहर किनारे सेल्फी लेते समय पैर फिसलने से दो युवक नहर में गिर गए। आसपास के लोगों की मदद से एक युवक अखिलेश पुत्र शत्रुघ्न को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन दूसरा युवक मयंक सिंह गहलावत नहर में लापता हो गया। दिल्ली और गुरुग्राम से पांच दोस्त घूमने ऋषिकेश आए थे। हादसा शुक्रवार सुबह कोड़िया पुल के पास हुआ, जहां नाश्ता करने के बाद अखिलेश और मयंक शक्ति नहर के किनारे घूमने गए थे। एसडीआरएफ की टीम ने शुक्रवार देर शाम तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन मयंक का कोई सुराग नहीं मिला।
- नहर में गिरने से युवक लापता, एसडीआरएफ चला रही सर्च अभियान
दिल्ली और गुरुग्राम के पांच युवक शुक्रवार को ऋषिकेश घूमने पहुंचे थे। कोड़िया पुल के समीप दो युवक अखिलेश और मयंक सेल्फी लेने के लिए शक्ति नहर किनारे गए। इसी दौरान पैर फिसलने से दोनों नहर में गिर गए। स्थानीय दुकानदार अनिल ने बहते युवकों के पास रस्सी फेंकी, जिससे अखिलेश को बचा लिया गया, लेकिन मयंक नहर की तेज धारा में बह गया। मयंक का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। एसडीआरएफ की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है।
- सेल्फी के चक्कर में हादसा, नहर में गिरा युवक अब तक लापता
शुक्रवार को चीला शक्ति नहर किनारे सेल्फी लेने के दौरान हुए हादसे में दो युवक डूबने लगे। स्थानीय लोगों ने अखिलेश को बचा लिया, लेकिन मयंक सिंह गहलावत अब तक लापता है। मयंक छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष संतोष पैथवाल ने बताया कि मयंक की तलाश के लिए एसडीआरएफ ने शुक्रवार देर शाम तक सर्च अभियान चलाया, लेकिन सफलता नहीं मिली। शनिवार सुबह से फिर अभियान शुरू किया जाएगा। दोस्तों और परिजनों में घटना के बाद से गहरा सदमा है।