हल्द्वानी
हल्द्वानी में एक ही जगह दो सड़क हादसे, लॉ छात्र समेत दो युवकों की मौत
हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। रामपुर रोड पर गुरुवार रात हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में एक लॉ छात्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। दोनों हादसे एक ही जगह पर, पंचायत घर के पास घटे, जब अज्ञात तेज रफ्तार कार सवारों ने युवकों के दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक पहला हादसा गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे हुआ, जिसमें रुद्रपुर के पहाड़गंज निवासी 30 वर्षीय प्रकाश सिंह दानू उर्फ संदीप पुत्र कुंदन सिंह दानू गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रकाश उसी दिन एलएलबी का पेपर देने के बाद किसी काम से हल्द्वानी तहसील पहुंचे थे। लौटते वक्त पंचायत घर के पास रुद्रपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। मौके पर घायल अवस्था में प्रकाश को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं दूसरा हादसा करीब चार घंटे बाद, रात 11:30 बजे हुआ, जब पंचायत घर के समीप चोरगलिया के किशनपुर रतनपुर नेगी निवासी 21 वर्षीय विनित पुत्र माधवानंद को एक अन्य तेज रफ्तार अज्ञात कार ने टक्कर मार दी। वह स्नातक की पढ़ाई कर रहा था। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल विनित को भी पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
टीपी नगर चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि दोनों हादसों के पीछे तेज रफ्तार मुख्य कारण बताया जा रहा है। दोनों दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन चालकों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसों से क्षेत्र में शोक व्याप्त है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
