हरिद्वार- आप्रेसन मर्यादा के अंतर्गत हरकी पैडी क्षेत्र में लडाई झगडा कर हुडदंग मचाने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण गौरव पुत्र कमल निवासी आडनेंस फैक्ट्री रायपुर देहरादून , चन्द्रा पुत्र रामकुमार निवासी- शिवमूर्ति चौक कोतवाली नगर हरिद्वार व राहुल भारद्वाज पुत्र श्याम भारद्वाज निवासी कनखल हरिद्वार धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया जिनको माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा
कार्रवाई में उपस्थित पुलिस टीम
- उ0नि0 अंकुर शर्मा चौकी प्रभारी हरकी पैडी
- कानि० मान सिंह
- कानि० भूपेंद्र गिरि