अल्मोड़ा। उत्तराखंड छात्र संगठन ने प्रदेश के विश्विद्यालयों, सरकारी कॉलेजों में इस सत्र में छात्र संघ के चुनाव न कराए जाने पर सरकार के इस फैसले की कटु आलोचना करते हुए सरकार से इसे वापिस लेकर छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है। उछास की अल्मोड़ा संयोजक भावना पांडे ने कहा कि छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाकर सरकार युवाशक्ति को लोकतांत्रिक प्रक्रिया से बाहर करना चाहती है।
भावना पांडे ने आज ज़ारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार ने उच्च न्यायालय में जानबूझकर गलत बयानी की और अब उच्च न्यायालय की आड़ में छात्र, युवाओं को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। नेत्री ने कहा कि छात्र संघ चुनावों पर रोक लगाने से विद्यार्थियों में भारी आक्रोश है जिसके चलते कॉलेजों में आंदोलन शुरू हो गए हैं। उन्होंने प्रदेश सरकार से तत्काल छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की और कहा कि उत्तराखंड के निर्माण में उत्तराखंड के छात्र, युवा नेतृत्व की जबरदस्त भूमिका रही है और इस राज्य को भ्रष्ट व बेईमान सरकारों से मुक्त करने और राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए युवा नेतृत्व को आगे आना होगा।
तत्काल कराए छात्र संघ चुनाव प्रदेश सरकार: उछास
By
Posted on