उत्तराखण्ड
उत्तराखंड को मिला पहला खेल विश्वविद्यालय, शासन ने की तीन प्रमुख पदों पर अस्थायी नियुक्तियां
देहरादून। उत्तराखंड में पहले खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए राज्य सरकार ने तीन प्रमुख पदों पर अस्थायी नियुक्तियां कर दी हैं। इन नियुक्तियों के जरिए विश्वविद्यालय को यूजीसी मान्यता दिलाने से लेकर ढांचागत व्यवस्था और निर्माण कार्यों को गति दी जा सकेगी।
खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि विश्वविद्यालय के शिलान्यास की तैयारी आगामी राष्ट्रीय खेल दिवस, 29 अगस्त को की जा रही है। इसी क्रम में शासन ने विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव और वित्त नियंत्रक के पदों पर अस्थायी रूप से नियुक्तियां की हैं, जो स्थायी पदाधिकारियों की नियुक्ति तक या अधिकतम एक वर्ष तक प्रभावी रहेंगी।
विशेष प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा को कुलपति, खेल निदेशक आशीष चौहान को कुलसचिव तथा वित्त अधिकारी वीएन पांडे को वित्त नियंत्रक नियुक्त किया गया है। खेल मंत्री ने बताया कि इन पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय की शुरुआती गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
इन नियुक्तियों पर किसी भी अधिकारी को अतिरिक्त वेतन या भत्ते नहीं मिलेंगे। हालांकि उत्तराखंड राज्य क्रीड़ा विश्वविद्यालय विधेयक, 2025 के तहत राज्यपाल ने अस्थायी रूप से तीनों पदों के सृजन की स्वीकृति दी है। कुलपति के लिए 2,10,000 रुपये वेतन व 5,000 रुपये विशेष भत्ता तय किया गया है। कुलसचिव और वित्त नियंत्रक के लिए क्रमशः 78,800-2,09,200 रुपये व 1,23,100-2,15,900 रुपये के वेतनमान निर्धारित किए गए हैं।
