हल्द्वानी
हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र में वार्डवार जन सुविधा शिविर, जनता को मिला त्वरित लाभ
हल्द्वानी। जिलाधिकारी वंदना के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र में जनता की समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु वार्डवार जन सुविधा शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में न केवल शिकायतें सुनी जा रही हैं, बल्कि विभागीय योजनाओं का लाभ भी मौके पर ही उपलब्ध कराया जा रहा है।
बुधवार को वार्ड संख्या 40 के लिए ऊंचापुल रामलीला मैदान और वार्ड संख्या 39 के लिए कालाढूंगी विधायक आवास में शिविर आयोजित हुए। यहां बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याओं और शिकायतों के साथ पहुंचे। अधिकारियों ने अधिकांश मामलों का निस्तारण मौके पर ही किया।
दोनों शिविरों में मुख्यतः स्ट्रीट लाइट ठीक करने व नई लाइट लगाने, राशन कार्ड से नाम हटाने व नए कार्ड बनाए जाने जैसी शिकायतें प्रमुख रहीं। विभागीय अधिकारियों ने 39 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए, स्ट्रीट लाइट से संबंधित 9 शिकायतों का समाधान किया तथा पूर्ति विभाग से जुड़े 5 आवेदनों पर तुरंत कार्रवाई की। इसके अलावा, यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु 6 आवेदन प्राप्त हुए।
शिविरों में विभिन्न विभागों द्वारा जनता को योजनाओं की जानकारी दी गई और प्रमाण पत्र भी बनाए गए। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, वार्ड 39 की पार्षद ममता जोशी, वार्ड 40 के पार्षद प्रमोद पंत समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
आयुक्त नगर निगम ऋचा सिंह ने बताया कि गुरुवार 28 अगस्त को वार्ड 37 में कालिका मंदिर चोपुला तथा वार्ड 38 में लक्ष्मी गार्डन वेंकेट हॉल में जन सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर इसका लाभ उठाएं।
