नई दिल्ली: मेटा के स्वामित्व वाले लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अपने स्टेटस फीचर में दो नए अपडेट जारी किए हैं। इन अपडेट्स के बाद अब यूजर्स WhatsApp स्टेटस में किसी को टैग कर सकेंगे और साथ ही किसी और के स्टेटस को भी री-शेयर कर सकेंगे। ये नए फीचर्स धीरे-धीरे एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किए जा रहे हैं।
WhatsApp स्टेटस हुआ इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा
इन नए अपडेट्स के बाद WhatsApp का स्टेटस अब इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा हो गया है। अब यूजर्स अपने दोस्तों या ग्रुप में किसी खास व्यक्ति को टैग कर सकते हैं और अपनी स्टोरी उनके साथ शेयर कर सकते हैं। सबसे खास बात यह है कि यह टैगिंग प्राइवेट होगी, यानी सिर्फ वह व्यक्ति ही देख पाएगा जिसे आपने टैग किया है। बाकी यूजर्स को यह पता नहीं चलेगा कि आपने किसे टैग किया है।
अब दूसरे के स्टेटस को भी कर सकेंगे री-शेयर
इसके अलावा, WhatsApp ने एक और नया फीचर जोड़ा है जिसके जरिए यूजर्स किसी और के स्टेटस को भी अपने स्टेटस में री-शेयर कर सकेंगे। यह फीचर पहले से ही फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मौजूद है। अब WhatsApp ने भी इस फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर लाकर इसे और भी ज्यादा सोशल बना दिया है।
WhatsApp ने दी जानकारी
WhatsApp ने अपने ब्लॉग में इस नए फीचर के बारे में जानकारी दी है। कंपनी ने बताया कि यह फीचर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है। कुछ यूजर्स को यह अपडेट पहले ही मिल चुका है और बाकी यूजर्स को अगले सप्ताह तक यह अपडेट मिल जाएगा।
क्यों है ये अपडेट महत्वपूर्ण?
ये नए अपडेट WhatsApp को और भी ज्यादा सोशल प्लेटफॉर्म बनाते हैं। अब यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के साथ और आसानी से कनेक्ट हो सकेंगे। साथ ही, ये फीचर्स यूजर्स को अपने विचारों और भावनाओं को और अधिक प्रभावी ढंग से व्यक्त करने में मदद करेंगे।
WhatsApp ने स्टेटस फीचर में जोड़े नए अपडेट, अब होगा इंस्टाग्राम स्टोरीज जैसा अनुभव
By
Posted on