रिपोर्टर – दीपक अधिकारी
हल्द्वानी
एंकर – हल्द्वानी में रेलवे की भूमि पर अतिक्रमण के मामले को लेकर लगातार गर्मियां तेज होती जा रही है हालांकि 5 तारीख को सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण को लेकर सुनवाई की तारीख तय की है लेकिन उसके बावजूद भी हल्द्वानी शहर के अंदर रेलवे विभाग के अधिकारी अपने कार्यवाही को लेकर सतर्क दिखाई दे रहे हैं वहीं हल्द्वानी के अंदर आज हजारों की तादाद में महिलाओं के द्वारा दुआएं मांगी गई दुआओं में मांगा गया कि ऊपरवाला इनके घरों को ना तोड़ेबाइट – आलीमा बयानVo 1 हम आपको बता दें कि हल्द्वानी शहर के अंदर बनभूलपुरा में रेलवे के द्वारा लगभग 79 एकड़ भूमि को अपने कब्जे में लिए जाने को लेकर हजारों की तादाद में यह परिवार बेघर होने की तरह पर बैठे हैं जिसको लेकर हाईकोर्ट के आदेश के बाद सभी परिवार सदमे में बैठे हैं हर किसी की आंखों में आंसू दिखाई दिए आज जिन महिलाओं के द्वारा दुआएं मांगी गई दुआ के साथ-साथ आंखों में आंसू दिखाई दे रहे थे सबसे बड़ी बात है कि क्या उनके आंसू का असर ऊपर वाले पर होगा क्या ऊपर वाला उनकी दुआओं को सुनेगा क्या जेसीबी बेअसर होती दिखाई देगी महिलाओं का कहना है कि आज सभी धर्मों के लोग एक साथ यहां बैठे हैं और सभी की दुआएं यह है कि हम लोग के घर ना थोड़े जाए क्योंकि ठंड में हमारी बच्चे कहां जाएंगे इसमें स्कूल मस्जिद मंदिर और हमारे घर हैं हम लोग आदत कहां करेंगे आज सभी की आंखों में आंसू दिखाई दिएबाइट – स्थानीय महिलाVo जहां एक तरफ दुआएं हो रही है वहीं दूसरी तरफ रेलवे अतिक्रमण को लेकर काफी सख्त दिखाई दे रहा है आज रेलवे के अधिकारीहल्द्वानी पहुंचे जहां पूरी पुलिस बल के साथ उन्होंने मौके का मना किया जहां उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ एक गोपनीय तरीके से बैठक भी की और उन्होंने अतिक्रमण भूमि का निरीक्षण भी कियाबाइट – मनीष कुमार उपजिलाधिकारीVo वही अतिक्रमण को लेकर मनीष कुमार ने कहा कि हमारे द्वारा कार्रवाई पूरी कर दी गई है हाईकोर्ट का आदेश से और जल्दी इस पर अमल भी किया जाएगा आज रेलवे के अधिकारी ने आकर हमारे साथ वार्ता की है इसमें तय हुआ है कि किस प्रकार से अतिक्रमण को धीरे-धीरे से हटाया जाए हालांकि सुप्रीम कोर्ट में 5 जनवरी को इनकी अतिक्रमण को लेकर सुनवाई भी है जिसको लेकर उन्हें कहा कि माननीय न्यायालय में जो भी आदेश होगा हम उसका पालन करेंगे जब तक हमारे पास कोई लिखित आदेश नहीं आता हमारा कार्रवाई जारीदेखने वालों अब देखने वाली बात है कि आज जिस प्रकार से हजारों लोगों की आंखों में आंसू दिखाई दिए और सब एक साथ दुआ मांगते नजर है क्या जैसी भी हिंदुओं के आगे फेल होती दिखाई देगी या फिर जेसीबी पूरे बनभूलपुरा पर अपना कहर बढ़ जाएगी हजारों बच्चे घर से बेघर दिखाई देंगे क्या मंदिर मस्जिद और स्कूलों पर भी चलेगी जेसीबी अब देखना होगा