हरिद्वार
शक्ति और सामर्थ्य से करें, श्रीराम कथा में योगदान: स्वामी आलोक गिरी
हरिद्वार। बाबा आलोक गिरी महाराज ने कहा कि शक्ति भक्ति और सामर्थ्य के साथ रामभक्तों को श्रीराम कथा में अपना सहयोग प्रदान करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। भगवान राम की भक्ति के लिए तन और मन से समर्पित रहने पर शेष कार्य पूर्ण करने के लिए स्वयं रामभक्त हनुमान मौजूद रहते हैं। ऐसे भक्तों को राम की कृपा अवश्य प्रति है और हनुमान जी महाराज के सहयोग से उनके सभी मनोकामना पूर्ण होती है।
गौरतलब है कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री बालाजी धाम सिद्धबलि हनुमान नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में दिनांक 28 मार्च से लेकर 5 अप्रैल तक श्री 108 हरिदास महाराज के मुखारविंद से संगीतमयी श्रीराम कथा का अमृत गुणगान किया जायेगा। श्रीरामकथा की तैयारियां को लेकर रविवार को मंदिर प्रांगण में श्रीराम कथा आयोजन समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वामी आलोक गिरी महाराज ने सभी सदस्यों से रामकथा के आयोजन में बढ़ चढ़कर योगदान करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य की सफलता के लिए तन की शक्ति और मन की भक्ति परम आवश्यक है। कहते है कि प्रभु राम की कृपा के बिना कुछ भी संभव नहीं है और राम की कृपा से सभी मनोरथ पूर्ण हो जाते हैं। स्वामी आलोक गिरी महाराज ने कहा कि जनकल्याण की भावना से श्री रामकथा का आयोजन किया जा रहा है। ऐसे में श्री राम कथा सफल आयोजन में जनमानस की भागीदारी और सहयोग की नितांत आवश्यकता है। इस मौके पर केपी कोठारी, रमेश रावत, पं विपिन डोडरियाल, संजय कुमार, ओमप्रकाश मलिक, विकास मास्टर, रामसागर यादव, कामेश्वर यादव, विशाल भाटिया, अबधेश झा, विष्णु देव ठेकेदार, पं विनय मिश्रा, रमेश सेमवाल, अंश मल्होत्रा, पुनीत चौधरी, नितिन चौधरी, गौरव कुमार, अमित कश्यप, कृष्ण लाल प्रजापति, कार्तिक राजपूत, राहुल कश्यप, पुजारी मनकामेश्वर गिरी, शंकर गिरी सहित अन्य गणमान्य सदस्य मौजूद रहें।
