हरिद्वार- उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पूर्व प्रस्तावित आंदोलन के क्रम में सोमवार को शिक्षणेत्तर संगठन के तत्वावधान में गुरुकुल ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज हरिद्वार और मुख्य परिसर हर्रावाला के कर्मचारियों ने चैथे चरण में अपने परिसरों में कार्य बहिष्कार किया गया। ऋषिकुल परिसर में कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खीमानंद भट्ट ने कहा कि कार्मिकों के प्रति विवि प्रशासन का उदासीन रवैया अपना रहा है। प्रशासन की ओर से कर्मचारियों का वेतन तीन माह के बाद आहरित किया गया है, लेकिन वेतन के संबंध में प्रशासन की ओर से कोई ठोस निर्णय नही लिया जाता है। जिससे कार्मिकों का वेतन समय से आहरित हो सके। इस मौके पर समीर पांडेय, मीनाक्षी गौड, सुरेंद्र सिंह, जगजीत सिंह, कमल कुमार, नितिन कुमार, चंद्रपाल, रोहित कुमार, बीना मठपाल, राजपाल, मोनिका वर्मा, चंद्र कला, सतीश कुमार, बृजेश, दिलबर सिंह सत्कारी, रमेश पंत, रामपाल, आशुतोष, उपासना, कुसुम अनुभा भट्ट, शैलेश, प्रवीण, रश्मि, नित्या बाला देवी, कैलाशो, विनोद कुमार, अमित कुमार, ममता बिष्ट, डॉली आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
आयुर्वेद कर्मचारियों का ऋषिकुल परिसर में कार्य बहिष्कार जारी
By
Posted on