पहले दिन विधिविधान से की गई सांगी पूजा, रक्षाबंधन पर बग्वाल देखने उमड़ेगी भीड़
चंपावत। देवीधुरा में प्रसिद्ध बग्वाल मेले का रंगारंग आगाज हो गया। बालिकाओं और महिलाओं ने आकर्षक कलश यात्रा निकाली। इस दौरान तमाम धार्मिक अनुष्ठान हुए। मेले का मुख्य आकर्षण बग्वाल 31 अगस्त को होगी।
देवीधुरा के ऐतिहासिक बग्वाल मेले का शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने मुख्य स्टेशन के चौराहे पर फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने बग्वाल मेले को संस्कृति के प्रचार और प्रसार में मददगार बताया। पाटी की ब्लॉक प्रमुख सुमनलता ने कहा कि मेले को विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने सभी का स्वागत किया। कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। पिथौरागढ़ के कीनीगाड़ से भीमराम के नेतृत्व में आई छोलिया टीम के नर्तकों ने शानदार प्रदर्शन किया।
बालिकाओं और महिलाओं ने पारंपरिक परिधान में मुख्य स्टेशन से मंदिर परिसर तक कलश यात्रा निकाली। देवीधुरा महाविद्यालय के छात्रों ने मंत्रों का उच्चारण कर अतिथियों का स्वागत किया। जय भूमसेन थारू उत्थान समिति बनबसा के कलाकारों ने कार्यक्रम पेश किये। इस दौरान विजय मेहता के सुरों से सजी मां वाराही पर आधारित चालीसा रिलीज की गई। बाद में जिपं अध्यक्ष ने स्टॉल का निरीक्षण किया। मेले के पहले दिन सांगी पूजा का आयोजन किया गया। रविवार सुबह पीठाचार्य कीर्तिबल्लभ जोशी के पौरोहित्य में धार्मिक अनुष्ठान हुए।
बग्वाल मेले में होने वाले कार्यक्रम
● 28 अगस्त- विराचान पूजन, कलुवा बेताल, भैरव पूजा
● 29 अगस्त- धार्मिक अनुष्ठान, बहुउद्देशीय शिविर, कवि सम्मेलन
● 30 अगस्त- रोटी क्लब हल्द्वानी की ओर से नेत्र व रक्तदान शिविर
● 31 अगस्त- विराट पूजा, मुख्य बग्वाल, रात्रि जागरण