अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
युवा समूह पहाड़ी वोकल्स 11 अगस्त को नशा मुक्त, फिट और स्वच्छ पिथौरागढ़ के लिए करेगा ‘रन पिथौरागढ़’ दौड़
पिथौरागढ़। युवा समूह पहाड़ी वोकल्स 11 अगस्त 2024 को तीन प्रमुख मुद्दों ( नशा मुक्त, फिट और स्वच्छ पिथौरागढ़) को लेकर ‘रन पिथौरागढ़’ नाम से दौड़ का आयोजन करने जा रहा है। यह दौड़ पिथौरागढ़ देव सिंह मैदान से होकर रामलीला मैदान तक जाएगी। इस दौड़ में लगभग 3000 की संख्या में युवा और सामान्यजन भाग लेंगे| यह जनपद पिथौरागढ़ के अभिनव प्रयास के रूप में आयोजित किए जाने की योजना हैं । इस कार्यक्रम के आयोजन में आपके सक्रिय मार्गदर्शन और सहयोग की आवश्यकता होगी। हम टीम पहाड़ी वोकल्स आपसे निम्न सहयोग के आकांशी हैं ।
कार्यक्रम विवरण: दौड़ की शुरुआत प्रात: 6 बजे देव सिंह मैदान से होगी और सभी प्रतिभागी चयनित रूट से 7:30 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे | जहाँ उपरोक्त मुद्दों पर बातचीत के उपरांत ‘रन पिथौरागढ़’ दौड़ का समापन किया जाएगा |
रूट 1 – देव सिंह मैदान – सिल्थाम – घंटाकरण – रामलीला मैदान (सदर) (समय :- 07:00-7:30 बजे सुबह )
रूट 2- देव सिंह मैदान- सिल्थाम – घंटाकरण – रामलीला मैदान – एप्टेक तिराहा – टकाना घंटाघर – गुप्ता तिराहा -एप्टेक तिराहा -रामलीला मैदान (लंदन फोर्ट) (समय :- 6:00-7:00 बजे सुबह )
“पहाड़ी वोकल्स पिथौरागढ़ के युवाओं का एक समूह है जो कि पिथौरागढ़ के लिए सामाजिक दायित्व को पूरा करने के लिए प्रति बद्ध है। युवा अपने व्यक्तिगत कामों में रहते हुए जरूरतमंद लोगों की छोटी छोटी जरूरतों को समझकर उसे पूरा करने का प्रयास करते हैं। उनके द्वारा चलाई गई मुहिमो में सफाई अभियान, चंडाक जाने वाले रास्ते में ट्रैकिंग रूट के एरिया को गोद लेकर लगातार उसे साफ करना तथा सभी को इसके लिए प्रेरित करना,सर्दियों में कपड़े इकठ्ठा कर उसे जरूरतमंदों तक पहुंचाना, किताबें इकट्ठा कर ग्रामीण लाइब्रेरी के जरिए उसे जरूरतमंदों छात्रों लिए उपलब्ध करवाना, एक पेड़ एक परिवार मुहिम के जरिए पर्यावरण संरक्षण आदि काम शामिल हैं।
