स्वास्थ्य विभाग ने लगाया जमराड़ी गांव में शिविर, टायफाइड और पीलिया की आशंका
पिथौरागढ़। जिले के जमराड़ी गांव में 111 लोगों के बीमार होने हड़कंप मचा है। बुखार से पीड़ितों को उल्टी एवं पेट दर्द की शिकायत है। बीते दिनों बीमारी से स्कूली छात्रा पार्वती की मौत हो है। अब उसकी बहन भी बीमार हो गई है।
3 दिन पहले गांव की एक स्कूली छात्रा की मौत हो गई थी। टायफाइड और पीलिया की आशंका को लेकर ग्रामीणों की मांग पर स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाया। शिविर में 111 लोग बीमार मिले हैं। जिनमे 57 बच्चे हैं। ग्राम प्रधान कविता महर और ललित महर की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जूनियर हाईस्कूल और प्राथमिक विद्यालय के 57 स्कूली बच्चों की चिकित्सकीय जांच की। ये सभी बच्चे बीमार पाए गए। चिकित्सक डॉ. प्रतीक पांडे ने बताया कि बीमार लोगों में बुखार, उल्टी, पेट दर्द, सिर दर्द सहित अन्य तकलीफों की शिकायत है। ग्राम प्रधान कविता महर का कहना है कि गांव में अधिकतर लोग एक जैसी बीमारी से पीड़ित हैं। एक स्कूली छात्रा पार्वती की मौत भी हो चुकी है। पार्वती की छोटी बहन की तबीयत खराब है।