हल्द्वानी
हल्द्वानी में 12.85 करोड़ से 17 पार्कों का होगा निर्माण
हल्द्वानी। नगर निगम क्षेत्र में 12.85 करोड़ रुपये की लागत से 17 पार्कों का निर्माण किया जाएगा। शुक्रवार को मेयर गजराज बिष्ट ने चार वार्डों में पार्क निर्माण का शिलान्यास किया। इन पार्कों में ओपन जिम, बच्चों के लिए खेल-कूद के उपकरण और आकर्षक सौंदर्यीकरण की व्यवस्था की जाएगी।
नगर निगम के विस्तारीकरण के बाद से वार्डों में पार्क निर्माण की मांग लगातार उठ रही थी। इसी को देखते हुए नगर निगम ने प्रस्ताव शासन को भेजा था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। पहले चरण में वार्ड 44 संगम विहार, वार्ड 54 ईको टाउन, वार्ड 41 फुट हिल सिटी और वार्ड 40 गणपति कॉलोनी में पार्कों का निर्माण शुरू किया जाएगा।
मेयर गजराज बिष्ट ने कहा कि पार्कों के बनने से बुजुर्गों को सुबह-शाम घूमने और योग करने के लिए उपयुक्त जगह मिलेगी, वहीं बच्चों को सुरक्षित वातावरण में खेलने का अवसर मिलेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही शेष वार्डों में भी पार्क निर्माण का कार्य शुरू होगा।
शिलान्यास कार्यक्रम में पार्षद सुरेंद्र मोहन नेगी, हरेंद्र बिष्ट, चन्द्रप्रकाश, प्रमोद पंत, धीरज पांडे, भाजपा मंडल अध्यक्ष कंचन उप्रेती, संदीप सनवाल, दीपक सनवाल, सोबन भड़, मोहित काण्डपाल, परियोजना प्रबंधक एसपी बड़ोनी और सहायक अभियंता नवल नौटियाल मौजूद रहे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पार्क बनने से क्षेत्र का सौंदर्य निखरेगा और लोगों को स्वस्थ वातावरण मिलेगा। नगर निगम की इस पहल को शहर के विकास की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
