बाघ के मुंह से शव छुड़ाने के लिए वन विभाग को करनी पड़ी फायरिंग
रुदपुर। उप प्रभाग के सुरई वन रेंज में जंगल में घास काटने गए युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ एक युवक को घसीटते हुए ले गया और मार डाला। बाघ से शव को छुड़ाने के लिए वन कर्मियों ने कई राउंड फायरिंग की।
वन विभाग के अधिकारियों शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वन विभाग के अनुसार ग्राम हल्दी निवासी केवल सिंह (35) पुत्र अमर सिंह शनिवार की सुबह अपने तीन अन्य साथियों के साथ सुरई रेंज के जंगल में घास काटने गया था।
दोपहर करीब 12 बजे अचानक बाघ ने उन पर हमला कर दिया। बाघ केवल सिंह को घसीटते हुए कंपार्ट संख्या 47 की ओर ले गया। साथियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो कोहराम मच गया। जब तक लोग मौके पर पहुंचे तब तक बाघ युवक दम तोड़ चुका था और बाघ उसके एक हाथ को निवाला बना चुका था। युवक की गर्दन में भी घाव मिले हैं।
उप प्रभागीय वन अधिकारी संतोष कुमार पंत भारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और युवक का क्षत विक्षत शव सुरई रेंज के कंपाट संख्या 47 से बरामद किया। विभागीय टीम ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।