स्कूली बच्चो ने निकाली प्रभातफेरी, आयोजित किये रंगारंग कार्यक्रम
संस्था प्रमुखों ने अपने संस्थानों में फहराए तिंरगे
धानाचूली(नैनीताल)। पूरे क्षेत्र में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के जयकारों के साथ प्रभातफेरी निकाल अपने अपने विद्यालय में रंगारंग प्रस्तुतियां दी। वही सभी संस्था प्रमुखों ने अपने अपने परिसरों में ध्वजारोहण किया। इसके अलावा मेरी माटी मेरा देश मे स्थानीय स्तर पर नव निर्मित देश भक्तो को शिलापटो के पास स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों व शहीद वीरो को श्रद्धांजलि दी गयी।
बुधवार को सुबह 6 बजे से ही पूरे क्षेत्र में स्कूली बच्चे अपना 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए उत्साहित थे। स्थानीय स्कूलों में सुबह 7 बजे से जोशीले देश भक्ति के जयकारों के साथ प्रभातफेरी निकाली गई। जिससे पूरा क्षेत्र जयकारों के साथ गूँजने लगा। वही प्रभातफेरी के बाद 9 बजे झंडारोहण किया गया। जिसमें तहसील मुख्यालय पर तहसीलदार तान्या रजवार, खंड शिक्षा कार्यालय धानाचूली में बीईओ अंशुल बिष्ट,खंड विकास कार्यालय धारी में प्रमुख आशारानी, ओखलकांडा में प्रमुख कमलेश कैड़ा, रामगढ़ में प्रमुख पुष्पा नेगी, भीमताल में प्रमुख हरीश बिष्ट, थाना मुक्तेश्वर में एसओ कमित जोशी, रिपोटिंग चौकी धारी में एसआई विजय कुमार, थाना खनश्यू में एसओ भुवन सिंह राणा जीआईसी धानाचूली में प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरी, इंटर कॉलेज पोखराड़ में संजय दीक्षित ,साधन सहकारी समिति धानाचूली में देव सिंह फर्त्याल, सरस्वती शिशु मंदिर धानाचूली में प्रधानाचार्य शुभेंदु गुप्ता सहित कई लोगों ने अपने-अपने घरों में भी ध्वजारोहण किया।
इस दौरान स्थानीय स्कूलों में बच्चों द्वारा देशभक्ति, कुमाऊनी ,गढ़वाली व पंजाबी प्रस्तुतियां दी गई । जिससे लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ।वही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम भी किया गया वह देश की तरक्की के लिए शपथ भी ली गई।
उधर सरस्वती शिशु मंदिर धानाचूली में विनोद कुमार विजेन्द्र के सहयोग से सभी कक्षाओं के भैया बहिनो के लिए निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किये गए। जिस पर विद्यालय के प्रधानाचार्य शुभेन्दु गुप्ता द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।
वहीं कई स्थानों पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सुंदरखाल में प्रधान रेखा बिष्ट द्वारा देश के शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शिलापट के पास ध्वजारोहण कर उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।
इस दौरान प्रमुख आशारानी, एसआई विजय कुमार, कानूनगो नरेश बर्मा, बीडीओ धारी जगदीश पंत, रजि.कानूनगो हेम पलड़िया, उपनिरीक्षक पूरन गुणवंत, प्रकाश सैनी, प्रमोद बिष्ट, प्रधान राजेन्द्र सिंह, सरपंच हंसा लोधियाल, जीवनसिंह, धनसिंह, गोपालसिंह, सुरेश सिंह, मदन सिंह, दीपक, सुनील , धीरज ,राकेश ,प्रदीप सहित अधिकारी , कर्मचारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।