देहरादून
कहीं सौतेले पिता ने रिश्ता किया बदनाम तो कहीं छात्रा की आबरू से…
राजधानी देहरादून में दुष्कर्म के 3 मामले सामने आए, मुकदमे दर्ज
देहरादून। शहर के अलग-अलग थानों में दुष्कर्म के तीन मामले सामने आए हैं। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपित उत्तर प्रदेश में बदायूं, बिजनौर और सहारनपुर के रहने वाले हैं।
पहला मामला कैंट कोतवाली क्षेत्र का है। यहां आरोपित ने अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित को यूपी के बदायूं से गिरफ्तार कर लिया है। कैंट कोतवाली की बिंदाल चौकी प्रभारी शैंकी कुमार के अनुसार, क्षेत्र की एक महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपित उसका दूसरा पति है।
सात अगस्त की शाम को जब वह घर आई तो देखा कि उसका पति बेटी के साथ दुष्कर्म कर रहा था। विरोध करने पर आरोपित ने दोनों को पीटा। बेटी ने मां को बताया कि आरोपित ने पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किया और धमकाया कि अगर किसी को बताया तो वह मां-बेटी को जान से मार देगा। महिला ने बताया कि जब वह शिकायत करने के लिए पुलिस के पास जा रही थी तो आरोपित ने उसे कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपित बदायूं भाग गया था। नौ अगस्त की देर रात आरोपित को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, दूसरा मामले में प्रेमनगर स्थित एक कालेज के छात्र ने किशोरी से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से दोस्ती की। आरोपित किशोरी को अपने कमरे में ले गया, जहां उसने दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली। इसके बाद किशोरी को ब्लैकमेल करता रहा। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार, क्षेत्र के एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उनकी बेटी काफी दिनों से परेशान थी। जब उन्होंने कारण पूछा तो बेटी ने बताया कि उसकी इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिवांश वालिया निवासी गागलहेड़ी, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से दोस्ती हुई।
शिवांश प्रेमनगर क्षेत्र में एक कालेज में पढ़ता है। आरोपित ने कहा कि वह उससे प्रेम करता है। एक दिन आरोपित उसे प्रेमनगर स्थित अपने कमरे में ले गया और दुष्कर्म किया। इसी दौरान वीडियो भी बना ली और आरोपित बार-बार संबंध बनाने के लिए उसे ब्लैकमेल करने लगा। ऐसा न करने पर उसने वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की धमकी दी। प्रेमनगर में सहारनपुर के छात्र ने किशोरी से किया दुष्कर्म, कई दिनों से कर रहा था ब्लैकमेल किशोरी का अपहरण कर लखनऊ में किया दुष्कर्म
वहीं तीसरे मामले में बिजनौर का एक आरोपित दून निवासी किशोरी का अपहरण कर लखनऊ ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर किशोरी को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया। थानाध्यक्ष नेहरू कालोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि क्षेत्र के एक युवक ने थाने में तहरीर दी थी कि पांच अगस्त को उसकी छोटी बहन बिना बताए कहीं चली गई है। स्वजन ने पड़ोस में रहने वाले शिवम सैनी पर संदेह जताया। पुलिस ने जब आरोपित की मोबाइल लोकेशन जांची तो वह लखनऊ में पाई गई। बुधवार को पुलिस की एक टीम लखनऊ गई, जहां से आरोपित शिवम निवासी नूरपुर देहात, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।
पीड़िता ने बयान में बताया कि आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
