हल्द्वानी
फल सब्जी फुटकर व्यापार समिति हल्द्वानी ने किया शरबत वितरण

हल्द्वानी। फल सब्जी फूटकर व्यापार समिति के अध्यक्ष रुपेंद्र नागर व कोषाध्यक्ष राम रूप गुप्ता के नेत्रत्व में समिति के साथियों ने मंगल पड़ाव सब्जी मंडी निकट डॉo एसoके अग्रवाल जी पर चिल्लाती हुई धूप व गर्मी से राहगीरों ,क्षेत्र वासियो को राहत पहुंचाने के लिए कच्ची लस्सी (मीठे शरबत ) और जलजीरे का वितरण किया। समिति के साथियों ने कार्यक्रम संयोजक दीपक केसरवानी व योगेश गोस्वामी. मार्गदर्शक .ललित जायसवाल की देख रेख में समिति के साथियो ने प्रातः 10:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक राहगीरो को राहत पहुचाने के उद्देश्य से शरबत वितरण किया जिसमे जिसमें हजारों की संख्या में महिला ,पुरुष और बुजुर्ग, बच्चों ने मीठे शरबत व जंजीरे का सेवन करते हुए गर्मी के मौसम में राहत महसुस की समिति के अध्यक्ष रुपेन्द्र नागर ने बताया की लगभाग 4000.से5000 लोगो को मीठे शरबत व जलजीरे का वितरण किया गया गर्मी के मौसम को देखते हुए आगे भी इस प्रकार का कार्यक्रम फल सब्जी फुटकर व्यापार समिति के सहयोग से किया जाता रहेगा .शरबत वितरण सेवा में महामंत्री हसीनअंसारी, कोषाध्यक्ष रामरूप गुप्ता. मरगुल अहमद,मार्गदर्शन नरेंद्र सक्सेना ,पप्पू गुप्ता, मक्खन साहू .चेतन जायसवाल. धर्मेंद्र गुप्ता,अशोक कश्यप,दीपक केसरवानी, योगेश गोस्वामी, ललित . जायसवाल विक्की सोनकर, धर्मेंद्र साहू ,.रिंकू राजपूत . श्री राम गुप्ता राजेश गुप्ता,खुर्शीद आलम ,जगदीश कुमार ,.शिवसेना केअभिषेक कश्यप, प्रमोद आर्य, मोo याकूब,. सीताराम गुप्ता ,रामस्वरूप गुप्ता. कांता प्रसाद.. शिवम गुप्ता, मोoजाबिर,आदि लोग सम्मिलित थे।
