अल्मोड़ा/बागेश्वर/चंपावत/पिथौरागढ़
इन सुविधाओं को व्यवहारिक बनाने की मांगो को लेकर 28 अगस्त को अल्मोड़ा में धरना
अल्मोड़ा। आज यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में राज्य आंदोलनकारी ब्रह्मा नन्द डालाकोटी और जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला ने कहा कि 17अगस्त को राज्य आंदोलनकारियों के हल्द्वानी में संपन्न सम्मेलन में सभी जनपदों से अपनी मांगों के ज्ञापन एक ही दिन भेजे जाने के निर्णय के बाद अल्मोड़ा जनपद के राज्य आंदोलनकारी 28अगस्त को गांधी पार्क अल्मोड़ा में धरना देंगे तथा अपनी लंबित मांगों का ज्ञापन शासन के विभिन्न स्तरों को प्रेषित करेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 वर्षो बाद राज्य आंदोलनकारियों और उनके आश्रितों को एक बार पुनः क्षैतिज आरक्षण दिये जाने के विधेयक पर महामहिम राज्यपाल के हस्ताक्षर हो जाने के बाद उसका कितने राज्य आंदोलनकारियों को लाभ मिल पायेगा। इस विषय पर व्यापक विचार विमर्श धरना स्थल पर किया जायेगा। राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण, पैंशन में वृद्धि, आश्रितों को पेंशन, मिल रही सुविधाओं को व्यवहारिक बनाये जाने की मांग को भी प्रमुखता से उठाते हुए धरने के माध्यम से ज्ञापन शासन को प्रेषित किया जायेगा। जनपद के सभी राज्य आंदोलनकारियों से धरने में अधिक से संख्या में भाग लेने की अपील की है।
